रुद्रपुर, फरवरी 17 -- रुद्रपुर, संवादादाता। नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने अपने वायदों को पूरा करने के लिए धरातल पर प्रयास शुरू कर दिये हैं। मेयर विकास शर्मा जल्द ही शहरवासियों को आठ नये पार्कों की सौगात देने जा रहे हैं। इन पार्कों के लिए स्थान भी चिह्नित किए गये हैं। पार्कों के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए मेयर विकास शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा किया। विकास शर्मा ने बताया कि रम्पुरा में पुराने एसडीएम कोर्ट के पास पार्क बनाने लिये स्थान निर्धारित किया है। ट्रांजिट कैम्प में दुर्गा मैदान के पास और वार्ड 16 बगवाड़ा, आवास विकास वार्ड 38 एवं वार्ड 29 में भी नये पार्क विकसित किये जाएंगे। इसके अलावा तीन नये पार्कों की स्वीकृति भारत सरकार की अमृत मित्र उपयोजना के तहत मिली है...