रुद्रपुर, जनवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कोतवाली से महज कुछ दूरी पर सोमवार शाम हवाई फायरिंग से हड़कंप मच गया। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर पहले युवकों पर पथराव किया गया और विरोध करने पर हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, रम्पुरा निवासी शिवम ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ कोतवाली के सामने स्थित मंदिर के पास मैदान में खेल रहा था। इसी दौरान दीवार के बाहर खड़े तीन से चार युवकों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही मैदान में मौजूद खिलाड़ी और आसपास के लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागकर घरों में घुस गए। शिवम का आरोप है कि दीपावली के दिन उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था, तभी से वे लोग उससे रंजिश रखे हुए थे और उसी का ...