रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत रुद्रपुर ब्लॉक के वार्ड संख्या-2 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए बुधवार को पुनर्मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मतदान स्थल संख्या-48, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिमला पिस्तौर, कक्ष संख्या-01 पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। रुद्रपुर के वार्ड संख्या-2 में मतदान स्थल संख्या-48 राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिमला पिस्तौर के कक्ष संख्या-01 पर गलती से वार्ड नंबर एक के कुछ मतदाताओं को ग्राम पंचायत सदस्य के बेलेट पेपर दे दिए गए थे। इसमें प्रत्याशियों और कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी एवं बीडीओ रुद्रपुर को पुनर्मतदान की जानकारी संबंधित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को डुगडुगी बजवाकर अनिवार्...