देवरिया, सितम्बर 26 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। उपनगर के पुराना चौक चौराहे पर लगाए गए विवादित बैनर का गुरुवार को पटाक्षेप हो गया। दो दिनों तक चले हंगामे के बीच पुलिस की पहल पर विवादित बैनर हटा दिया गया। साथ ही अब वह मुख्यमंत्री के फोटो लगे बैनर को लगा दिया गया है। ऐहतियातन वहां पर पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। साथ ही अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। रुद्रपुर चौक पर मुस्लिम समुदाय का ताजिया रखने वाला चौक है, यहां मां दुर्गा की प्रतिमा भी नवरात्र में रखी जाती है, पुलिस के नजर में यह चौक संवेदनशील रहा है। सोमवार की रात को किसी ने एक बैनर लगा दिया, जिसका कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से शिकायत कर दी। मंगलवार की सुबह बैनर पुलिस ने उतारा तो दिन में घंटों हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आंदोलन किया और खुद बैनर लगा दिया। मंगलव...