देवरिया, सितम्बर 29 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर के दुर्गा पाण्डाल में इस बार देश के सबसे चर्चित और दुखद पहलगाम में हुए आतंकी हमला और उसके बाद भारत के जवानों के द्वारा चलाए आपरेशन सिन्दूर पर झांकी दिखेगी। रुद्रपुर का अचानक भयानक दल हर वर्ष नए घटनाओं पर दुर्गा पाण्डाल में झांकी बनाता है। जिसके लिए चर्चा में रहता है और दूर-दूर से लोग यहां झांकी देखने के लिए आते हैं। रुद्रपुर नगर के पुरानी बाजार में नौजवानों की एक दुर्गापूजा समिति है, जिसका नाम अचानक भयानक दल रखा गया है। इस दल के संस्थापक अनिरुद्ध सोनी, जेपी मद्देशिया, राधेश्याम गांधी व राजेश वर्मा आदि हैं। जबकि कमेटी के मुख्य कलाकार दीपक वर्मा हैं और उनके सहयोगी के रूप में मोहल्ले के ही निखिल गुप्ता, विकास कसौधन, देव उर्फ छोटू गुप्ता, गौरव मद्देशिया, शुभम मद्देशिया, मनोज वर्मा, मन्टू चौरसिया, दुर्...