रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- रुद्रपुर संवाददाता। मंगलवार को संयुक्त टीम ने रुद्रपुर के तीन पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया। दो पेट्रोल पंपों पर गंदगी मिलने पर 30 हजार का जुर्माना लगाया गया है। संयुक्त टीम को निरीक्षण में मैसर्स बीपी पंप के दो डिस्पेंसिंग नोजलों से पेट्रोल और डीजल की डिलीवरी की जांच की गई। वहीं पंप पर स्थित शौचालय अत्यंत गंदे मिले। मामले में पंप संचालक पर 10,000 का अर्थदंड किया गया। मैसर्स शक्ति ऑयल कॉर्पोरेशन में दो पेट्रोल नोजलों की डिलीवरी जांच की गई। यहां भी शौचालय की स्थिति अत्यंत खराब मिली और साथ ही अग्निशमन विभाग का प्रमाणपत्र नहीं मिला। दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए। इन अनियमितताओं के चलते Rs.20,000 का अर्थदंड किया गया। मैसर्स बहल सर्विस सेंटर में पेट्रोल और डीजल नोजलों की डिलीवरी मानकों के अनुरूप पाई गई। यहां शौचा...