रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित 'आदि कैलाश परिक्रमा रन 2025' में रुद्रपुर के धावक गिरधर सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह रोमांचक दौड़ 2 नवंबर को गूंजी में आयोजित की गई थी। 10 किलोमीटर श्रेणी के पुरुष वर्ग में गिरधर सिंह ने 1 घंटा 25 मिनट 27 सेकंड का समय लेकर 90वीं पोज़ीशन तथा कुल 109वीं रैंक प्राप्त की। उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए परिषद ने उन्हें 'सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन' प्रदान किया और उनके धैर्य, संकल्प एवं खेल भावना की प्रशंसा की। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि प्रतिभागियों का उत्साह और भागीदारी प्रदेश में साहसिक पर्यटन व फिटनेस संस्कृति को नई दिशा दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...