रुद्रपुर, अप्रैल 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले की दो प्रतिभाशाली छात्राएं स्वीटी और कामिनी देवी इंस्पायर मानक अवॉर्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शकूरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जापान भ्रमण के लिए चयनित हुई हैं। स्वीटी द्वारा प्रस्तुत कन्वर्टेबल हील्स सैंडल और कामिनी द्वारा विकसित मल्टीपल टेप मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली थी। इसके आधार पर पूर्व में भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) द्वारा डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत को स्मृति चिह्न भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) हरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम ने बधाई दी। कार्यक्रम में जिला विज्ञ...