रुद्रपुर, फरवरी 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। चंडीगढ़ संवाद कार्यक्रम में जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। पंजाब विश्वविद्यालय में 28 और 29 जनवरी को नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों के 12 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जेसीज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और टीम जेसीज को बेस्ट स्कूल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण, निष्ठा तथा बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जेसीज निरन्तर विद्यार्थियों के हितों के लिए अग्रणी रहा है। कहा कि विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के ह...