देवरिया, दिसम्बर 28 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर-कपरवार मार्ग अब राज्य मार्ग बनेगा और इस 17 किमी लम्बा सड़क करीब सौ करोड़ की लागत से दस मीटर चौड़ा होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। यह सड़क मार्ग अब 111 किमी लम्बे नौरंगिया-हाटा-रुद्रपुर मार्ग से जुड़कर एसएच मार्ग हो जाएगा। यह बातें विधायक जयप्रकाश निषाद ने शनिवार की सायं बस स्टेशन के पास प्रेसवार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिले की कार्य योजना में मैंने रुद्रपुर क्षेत्र की 40 सड़कों के लिए प्रस्ताव दिया है। जिसमें आठ सड़क को चौड़ीकरण और उच्चीकरण के लिए ले लिया गया है। इसमें पांच सड़कों की स्वीकृति भी हो गई है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर कपरवार मार्ग सरयां गांव के पास तीन करोड़ की लागत से संकीर्ण पुल के स्थान पर आरसीसी लघु पुल का निर्माण कराया जाएगा। यह प...