रुद्रपुर, फरवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर रोड पर गुरुवार रात अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार एक सिडकुल कर्मी ओवरब्रिज पर गिरकर घायल हो गया। पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह पुत्र महेश सिंह चौहान निवासी कीरतपुर कोलड़ा सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। गुरुवार देर रात देवेंद्र रुद्रपुर से बाइक से घर जा रहा था। काशीपुर रोड ओवरब्रिज पर पीछे से आ रही एक कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर बैठा देवेंद्र उछलकर ओवरब्रिज पर गिर गया। इसी दौरान काशीपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर आदर्श कॉलोनी च...