रुद्रपुर, जून 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस नेता लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। कभी नेताओं के बीच जुबानी जंग के कारण तो कभी अपने बयानों को लेकर। एक और मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति उनके पोस्टर को जलाता नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा है, अध्यक्ष हटाओ- रुद्रपुर बचाओ, कार्यकर्ताओं की आवाज़ इस वीडियो में सामने आने के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है। इसको लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना पार्टी को कमजोर करने के उद्देश्य से की गई है। शर्मा ने आरोप लगाया कि एक विशेष नेता के इशारे पर ये हरकतें कराई जा रही हैं। प्रदेश प्रभारी ने इन सब तरह की ...