प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- मानिकपुर नगर पंचायत के सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर परिसर में यज्ञ सेवक गंजानंद की अगुवाई में नौ दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ, श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया है। उसी के लिए शुक्रवार को कथा व्यास प्रदीप ने पहले ठाकुरजी का पूजन विधिविधान से कराया। फिर कलश पूजन कराकर शोभायात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रों से पूजित कलश लेकर श्रद्धालु अलीगंज चौराहा, मिरगढवा, इनायतगंज होते हुए शाहाबाद गंगा घाट पहुंचे। गंगाघाट पर कलश में जल भरकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचे। कलश स्थापना वेदी पूजन के साथ देरशाम श्रीराम कथा की शुरुआत हुई। रुद्रचंदी महायज्ञ शनिवार को सुबह आठ बजे से एक बजे तक प्रतिदिन होगा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी गंगा प्रसाद शुक्ल, मुख्य यजमान राजेश मौर्या, केशव देव मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अनि...