अयोध्या, दिसम्बर 30 -- मवई, संवाददाता। अयोध्या वन प्रभाग के रेंज रुदौली में आगामी वर्षाकाल में एक गांव का चयन कर उसे मॉडल प्लांटेशन के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत चयनित गांव के मुख्य मार्गों से लेकर गली-गली तक और किसानों के खेतों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण कर गांव को पूरी तरह हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वन संरक्षक सरयू वित्त उत्तर प्रदेश समीर कुमार ने मंगलवार की शाम बसौड़ी पौधशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मॉडल गांव की योजना को विशेष महत्व देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान वन संरक्षक ने पौधशाला में उपलब्ध अवशेष पौधों की गुणवत्ता की सराहना की। वहीं आगामी वर्षाकाल में पौध उत्पादन के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष थैला भरान और पिकिंग कार्य में हो रही...