अयोध्या, जुलाई 19 -- धर्मनगर। आदर्श नगर पालिका रुदौली में विद्युत पोल पर प्लास्टिक लगाने का कार्य शुरू हो गया है। यह निर्णय पिछले दिनों नगर पालिका रुदौली के बाबू कल्याण सिंह लोधी वार्ड के वजीरगंज में एक ही परिवार की दादी व पोती की स्ट्रीट लाइट पोल के उतर रहे करंट की चपेट में आने से मौत होने पर लिया गया है। नगर के हनुमान किला वार्ड के सभासद आशीष कुमार वैश्य ने पत्र लिखकर पालिका प्रशासन से रुदौली नगर के सभी विद्युत पोल व स्ट्रीट लाइट पोल पर पॉलिथीन लगाने की मांग की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका प्रशासन ने सभी पोल पॉलिथीन लगाने का कार्य शुरू किया है। अधिशाषी अधिकारी प्रेमनाथ ने बताय कि नगरवासियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत विभाग के साथ मिलकर पुराने केबिल कनेक्शन के जाल को साफ कर फिर से सुरक्षित कि...