अयोध्या, अगस्त 9 -- रूदौली। रुदौली तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को मौसम ने कहर बरपाया। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चपेट में तीन दर्जन से अधिक मकानों आ गए। वहीं दूसरी ओर घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर ने रही सही कसर पूरी कर दी। सुबह से ही प्रशासनिक अफसरों संग राजस्व टीमें राहत कार्य में जुट गईं। रुदौली क्षेत्र में भारी बरसात की वजह से 36 मकान पूर्ण रूप से या फिर ढह गए या फिर आंशिक रूप से क्षत्रिगस्त हो गए। क्षेत्र के कैथी मांझा में पांच, अहिरौली अख्तियार में सात, भेलसर में एक, ललुवापुर में दो और मलना का पुरवा में दो घरों के गिरने की खबर है। इसके अलावा मलना का पुरवा में दो ग्रामीणों के मकान बरसात की वजह से ढह गए। ग्राम चौधरी का पुरवा मजरे ललुआपुर में गीता पत्नी रामकृष्ण के घर की दीवार गिरने से राम भवन का एक मकान गिरा है और राममोहन पुत्र मानिक र...