अयोध्या, दिसम्बर 22 -- रुदौली,संवाददाता। रुदौली तहसील क्षेत्र में धान क्रय केंद्रों की बदहाल व्यवस्था से आम किसान बेहद परेशान हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं है। 'हिन्दुस्तान' ने सोमवार केन्द्रों की पड़ताल की तो देखा कि किसान सुबह से शाम तक क्रय केंद्र के चक्कर काट रहे है लेकिन धान में नमी,तौल या कर्मचारियों की कमी बताकर किसानों को लौटाया जा रहा है। रुदौली क्षेत्र के नगर कोठी स्थित केंद्र पर न तो नियमित तौल हो रही है और न ही समय से भुगतान की कोई ठोस व्यवस्था दिखाई दे रही है। इससे किसान परेशानियों का सामना कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि सर्दी के मौसम में रात बितानी पड़ती है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रुदौली तहसील क्षेत्र में 15020 किसानों के पंजीकरण में लगभग 12 हजार किसानों का सत्यापन हो चुका है। रुदौली तहसील क्षेत्र में विपणन शाखा ...