अयोध्या, अगस्त 25 -- रुदौली। उपजिलाधिकारी विकासधर दुबे, जिला कृषि अधिकारी पीके मिश्रा और एआर कोऑपरेटिव राजकुमार शुक्ल ने संयुक्त प्रयास से क्षेत्र की सभी समितियों और सैकड़ों प्राइवेट दुकानदारों को यूरिया खाद की आपूर्ति कराई। रुदौली क्षेत्र में खाद वितरण का कार्य एसडीएम की निगरानी में सुचारु रूप से किया गया। किसान नेता दिनेश दुबे ने बताया कि गनौली समिति के सचिव खाद लेने से कतरा रहे थे। लेकिन एसडीएम के सख्त निर्देशों के बाद अब वहां भी जल्द खाद पहुंचेगी। प्राइवेट दुकानों पर प्रशासन की निगरानी में खाद वितरण कराया जा रहा है। कुछ स्थानों से ओवररेटिंग की शिकायतें भी आई थीं। इसकी सूचना किसान नेता दिनेश दुबे ने एसडीएम और कृषि अधिकारी को दी। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी निजी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि यदि किसी किसान से एक रुप...