अयोध्या, मई 18 -- रुदौली, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में रुदौली में भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। शनिवार को विधायक रामचंद्र यादव के संयोजन में नगर के डाक बंगले से निकाली गई तिरंगा यात्रा नवाब बाजार होते हुए नगर पालिका स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क पर समापन हुआ। देशक्ति से ओत-प्रोत भाजपाइयों ने हाथ में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय व अन्य नारे बुलंद किए। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने आपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के विरुद्ध भारत की इच्छा शक्ति का प्रतीक बताया। तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि में एमएलसी संतोष सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक डा. अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, आशीष शर्मा, रघुनंदन चौरसिया, किशोरी लाल भ...