अयोध्या, जुलाई 15 -- रुदौली, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र एंव सर्विलांस की सहायता से क्षेत्र के गांव करीमपुर नहर पुलिया के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोर के पास से विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र के मोहल्ला जलालपुर में मोबाइल फोन चोरी होने का लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र एंव सर्विलांस की मदद से सोमवार को करीमपुर गांव की नहर पुलिया के पास से प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, इंस्पेक्टर क्राइम शत्रुघ्न यादव मय फोर्स पहुंचकर एक शातिर चोर विजय कुमार उर्फ गप्पु कोरी पुत्र रामलाल कोरी उर्फ सेठऊ निवासी छोटी...