अयोध्या, सितम्बर 20 -- रौजागांव। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के निर्देश पर रुदौली तहसील परिसर में दिव्यांगजन के लिए विशेष परीक्षण एवं प्रमाण-पत्र वितरण कैम्प लगाया गया। शनिवार को सुबी 10 बजे से दोपहर दो बजे तक दिव्यांगजन का परीक्षण किया गया। चिकित्सक डॉ. प्रशान्त द्विवेदी (फिजीशियन), डॉ. गुलाब पटेल (आर्थो सर्जन), डॉ .विजय हरि आर्य (नेत्र सर्जन), डॉ. आरके राय (आर्थो सर्जन), डॉ. सौम्य तिवारी (ईएनटी सर्जन), डॉ. गौरव श्रीवास्तव, मुकेश पाठक (मनोरोग चिकित्सक) की टीम ने दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत किया। कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र यादव ने जानकारी दी कि इस कैम्प में 60 दिव्यांगों के प्रमाण-पत्र जारी किए गए है। जबकि 100 से अधिक दिव्यांगों को सीटी-स्कैन और अन्य आवश्यक जांच के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि रुदौली तहसील क...