अयोध्या, नवम्बर 8 -- रुदौली। तहसील परिसर शुक्रवार को वकीलों ने प्रशासनिक मनमानी और अधिकारियों पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि नए उपजिलाधिकारी ने पूर्व एसडीएम द्वारा की गई कार्यवाही पर मनमाने ढंग से निर्णय लिया है। वकीलों ने नायब तहसीलदार पर भी आरोप लगाए कि जसमड़ में तैनात लेखपाल पर गंभीर आरोप लगे थे। उसके बाद तत्कालीन एसडीएम विकास दुबे ने जांच कर उनका स्थानांतरण कर दिया था, लेकिन अब नए उपजिलाधिकारी ने कथित रूप से बैक डेट में आदेश जारी कर उन्हें पुनः उसी स्थान पर तैनात कर दिया है। इस बारे में एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...