अयोध्या, नवम्बर 11 -- रुदौली। भेलसर हाइवे स्थित नवीन सब्जी मंडी रुदौली में मंगलवार को आढ़तियों ने अवैध रूप से जारी किए गए लाइसेंस को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आढ़तियों का आरोप है कि मंडी समिति के सचिव और कर्मचारियों ने नियम के विरूद्व लाइसेंस जारी किया है। व्यापारियों ने मंडी सचिव पर मनमानी और धन उगाही का आरोप लगाया है। आढ़तियों ने एसडीएम रुदौली को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मो. अकबर, अल्ताफ, मो. इश्तियाक, रामरतन, रामसूरत, शकील, शरीफ, शाहनवाज, अमीर हमजा, मो. सिराज, साजिद अली, मो. सहीन, अनीस अहमद, मो.फैसल, महेश कुमार, इश्तियाक, मतीन, अजीम व अन्य आढ़ती शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...