अयोध्या, नवम्बर 18 -- रुदौली/धर्मनगर, संवाददाता। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के रुदौली बाबा बाजार मार्ग पर बनमऊ गांव के निकट नवनिर्मित पुल के पास मंगलवार देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो पलट गई और नीचे दबने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बाराबंकी के थाना असंन्द्रा अंतर्गत भवनियापुर निवासी हरीशंकर शुक्ला और वाहन चालक विमल किशोर पुत्र राधे श्याम यादव शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत बोलेरो को सीधा किया और दोनों को निजी वाहन से रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सक डॉ. कौशलेन्द्र मौर्य ने बताया कि हरीशंकर की स्थिति गंभीर है। इसलिए उन्हें लखनऊ हाई‑सेंटर रेफर किया जा रहा है। वहीं विमल किशोर का उपचार जारी है। घटनास्थल पर मौजूद मीर मऊ निवासी सैफुद्दीन ने बता...