अयोध्या, अक्टूबर 14 -- रौजागांव। देश में उत्पादन और खपत के अनुपात को संतुलित करने के लिए देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा किसानों को तिलहन और दलहन का बीज मुफ्त बाटने की योजना सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित है। प्रदेश सरकार की मंशा अधिक रक्बा बढ़ाकर उत्पादन बढ़ाने की है। इसीलिए दाल और सरसों के बीज किसानों को सरकार निःशुल्क प्रदान करती है। रुदौली ब्लॉक में 450 और मवई ब्लॉक व नगर पंचायत मां कामाख्या के 400 किसानों में सरसों का बीज वितरित होना है। लेकिन अभी तक रुदौली में लगभग 200 व मवई व मां कामाख्या में लगभग 210 किसानों ने बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। अभी दोनों ब्लॉको में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...