फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 19 -- सिवारा। रेलवे स्टेशन रुदायन पर गाड़ी संख्या 15040 कासगंज से कानपुर अनवरगंज को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से एक बड़ा हादसा होने से उस समय बाल-बाल बच गया। जब स्टेशन पर जिम्मेदारों कि घोर लापरवाही के चलते प्लेटफार्म नंबर दो लूप लाइन पर आने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक के ही ट्रैक पर आने लगी। गनीमत रही कि इस ट्रैक पर काम चल रहा था। वर्करों द्वारा लगाई गई लाल झंडी के कपड़े को देखकर ट्रेन के चालक ने लाल झंडे से चंद मीटर की दूरी पर गाड़ी रोक दी। वहीं ट्रेन के आने से कुछ ही मिनट पहले लाउडस्पीकर इलाउंसमेंट भी किया गया था कि कासगंज से अनवरगंज को जाने वाली गाड़ी प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रही है। ऐसे में सभी लोग प्लेटफार्म एक छोड़कर प्लेटफार्म नंबर दो पर चले गए थे। जो प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे...