संभल, जुलाई 15 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के रुदायन गांव में सोमवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया। नायब तहसीलदार अरविंद कुमार और बबलू कुमार की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और गाटा संख्या 70 पर जेसीबी से अवैध निर्माण ढहा दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि उक्त भूमि पर दो साल पहले ही धारा 67 के तहत नोटिस जारी किया गया था लेकिन कब्जा खाली नहीं किया गया। कार्रवाई में लखपत सिंह और चौखे सिंह के अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए जबकि मिथलेश द्वारा डाला गया घूर भी हटवा दिया गया। हालांकि दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन पर बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप लगाया है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...