गंगापार, नवम्बर 21 -- रुदापुर ग्राम पंचायत में सरकारी सस्ते दर की दुकान निरस्त होने के बाद नया कोटा खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। लंबे समय से मिली अनियमितताओं की शिकायतों पर जांच के बाद दुकान तीन महीने पूर्व निलंबित की गई थी और सात नवंबर को एसडीएम फूलपुर जूही प्रसाद ने कोटा निरस्त कर दिया। इसके बाद लाभार्थियों को पास के गांव की दुकान से राशन लेना पड़ रहा था, जिससे ग्रामीणों खासकर बुजुर्गों को दिक्कतें हो रही थीं। समस्या को देखते हुए एसडीएम ने बीडीओ सहसों को एक सप्ताह में नया प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द ही स्थानीय सुविधा बहाल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...