नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- Duleep Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन की टीम मुश्किल में थी, क्योंकि 10 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मोर्चा रुतुराज गायकवाड़ ने संभाला। हालांकि, दूसरे छोर से उनको उतना साथ नहीं मिला, लेकिन फिर भी उन्होंने पहले तो अर्धशतक, फिर शतक और फिर 150 रन पूरे किए। इसके बाद वे 184 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन इस विशाल पारी ने उनकी टीम को सेंट्रल जोन के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया, क्योंकि एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने 206 गेंदों में 25 चौके और एक छक्के की मदद से 184 रनों की पारी खेली। नंबर 6 तक कोई भी बल्लेबाज 40 रन भी नहीं बना पाया था। 39 रन आर्या देसाई ने बनाए थे, जबकि 25 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए थे। बाद में रुतु...