रांची, दिसम्बर 5 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के सोसोकुटी पंचायत अंतर्गत मोसंगा टोला रुताडीह और इंदीपीड़ी के बीच स्थित नाला पर बनी कलभट पुलिया पिछले चार महीने से टूटी पड़ी है। भारी बारिश के दौरान यह पुलिया बह गई थी, लेकिन अब तक इसका पुनर्निर्माण नहीं हो सका है। इस कारण इंदीपीड़ी गांव के 500 से अधिक लोगों को गंभीर आवागमन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर आपातकालीन हालात तक सभी पर इस टूटी पुलिया का प्रभाव पड़ा है। गर्भवती महिलाओं और मरीजों के लिए बना संकट: ग्रामवासियों ने बताया कि पुलिया टूट जाने से गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में मरीजों को खटिया पर लादकर नाला पार कराना पड़ता था, जो बेहद जोखिम भर...