उन्नाव, नवम्बर 14 -- चकलवंशी। रुतबे और दबंगई की चाहत ने गुरुवार रात खून की ऐसी दास्तान लिख दी, जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट ने एक युवक की जिंदगी ही छीन ली। वारदात की वजह मामूली थी। दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई। मामला सीधे असलहे तक पहुंच गया। आरोपी पक्ष ने अपने "रुतबे" का दम दिखाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक को सीने और पेट में गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। कैलई गांव निवासी 45 वर्षीय आजाद सिंह का शव शुक्रवार को लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो चीत्कारें गूंज उठीं। रातभर रोना-पिटना मचा रहा। शनिवार को शव का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में होगा। वहीं, वर्चस्व को लेकर हुई हत्या के चलते गांव में आक्रोश देखने...