कानपुर, दिसम्बर 3 -- कल्याणपुर, संवाददाता। 'रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा, लोग पैदल चलेंगे और हम चार कंधों पर। मैं जब मरूंगा ना... तो मुस्कुराते हुए मरूंगा, जीते जी मुझे खुशी नहीं मिली'। इंस्टाग्राम पर इस रील को पोस्ट करने के बाद सोमवार रात कल्याणपुर में सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसी मकान में रहने वाले दरोगा जब अपना हेलमेट लेने सिपाही के कमरे में पहुंचे तो घटना का पता चला। मथुरा के गोवर्धन निवासी हरेंद्र मानसिंह का छोटा भाई 30 वर्षीय मान महेंद्र सिंह कल्याणपुर में पीआरवी में सिपाही था। महेंद्र अपनी पत्नी कविता और दो बच्चों के साथ आईआईटी सोसाइटी के माधवपुरम इलाके में कल्याणपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय यादव के मकान में किराये पर रहता था। रविवार को पत्नी और बच्चे ट्रेन से मथुरा चले गए थे। सोमवार देर रात दो बजे भाई हरेंद्र से फोन पर म...