लखनऊ, नवम्बर 4 -- मिजोरम की महिला क्रिकेटरों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर न केवल मणिपुर के अभियान को रोक दिया, बल्कि चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। साथ ही मिजोरम ने मणिपुर से हिसाब भी बराबर कर लिया। मणिपुर ने लीग मुकाबले में बीते 29 नवंबर को उन्हें पांच विकेट से हराया था। वीमेंस अंडर-19 टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मिजोरम के 117 रन के जवाब में मणिपुर की टीम 45 रन पर सिमट गई। 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाली रुतपुई को प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब दिया गया। पांच मैच खेलने वाली रुतपुई ने 38 की औसत से 190 रन बनाए। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रुतपुई ने 50 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक ...