जामताड़ा, अगस्त 20 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। पीरन कलियर मेला 2025 में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने रुड़की स्टेशन पर दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह ठहराव 24 अगस्त से 08 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि इस अवधि में कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317) प्रतिदिन सुबह 10:15 बजे तथा अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318) दोपहर 12:00 बजे रुड़की स्टेशन पर रुकेंगी। इसी प्रकार कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) सुबह 10:15 बजे और अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) दोपहर 12:00 बजे रुड़की स्टेशन पर ठहरेंगी। सभी चारों ट्रेनों को यहां 05 मिनट का ठहराव दिया गया है। रेलवे का कहना है ...