देहरादून, जनवरी 21 -- रुड़की। रुड़की सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक वेन व्यूअर मशीन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस मशीन के आने से अब ब्लड सैंपल लेने और केन्युला लगाने में मरीजों को होने वाली परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी। कुछ मरीजों की नस न मिलने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को बार-बार सुई चुभोनी पड़ती थी, जिससे मरीजों को दर्द और असुविधा झेलनी पड़ती थी। वेन व्यूअर मशीन की खासियत यह है कि यह त्वचा के अंदर मौजूद नसों को स्पष्ट रूप से दिखा देती है। इससे नर्सिंग स्टाफ और लैब टेक्नीशियन को नस पहचानने में आसानी होगी और कम समय में सैंपल लिया जा सकेगा। खासकर कमजोर नसों वाले मरीजों, बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगियों को इस सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा। अस्पताल के सीएमएस डॉ एके मिश्रा ने बताया कि कई...