रुडकी, दिसम्बर 28 -- एक दिन पहले धूप निकलने से लोगों को मिली हल्की राहत के बाद रविवार को मौसम ने फिर करवट ली। सुबह से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे थे कि बहुत नजदीक की वस्तुएं भी साफ नजर नहीं आ रही थीं। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते रहे और लोग ठिठुरन के बीच दिन की शुरुआत करने को मजबूर हुए। ठंड और कोहरे के असर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह-सुबह बाजारों में रौनक कम दिखी और लोग जरूरी काम निपटाकर घरों में ही दुबके रहे। दिनभर धूप के दर्शन नहीं हुए, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। दोपहर बाद भी कोहरे की चादर छाई रहने से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो सकी। शाम ढलते ही ठंड ने और जोर पकड़ लिया, जिसके चलते कई इलाकों में बाजार अपेक्षाकृत जल्दी बंद हो गए। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाए और गर्म...