मुजफ्फर नगर, मई 4 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर बाइक की टक्कर लगने से दूसरी बाइक पर पीछे बैठी महिला बाइक से नीचे गिर गयी। सिर में गंभीर चोट लगने से महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रैफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुरकाजी निवासी इसरार फरीदी अपनी पत्नी समीना के साथ बाइक पर अपने बेटे की ससुराल के रिश्तेदार को देखने के लिए मुजफ्फरनगर आए थे। वापस लौटते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र रुड़की रोड पर पीर के पास उनकी बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीछे बैठी समीना सड़क पर गिर गयी।उनके सिर में गंभीर चोट आयी। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर कर दिया गया। प्राइवेट अस्पताल में उपचार के ...