मेरठ, नवम्बर 14 -- रुड़की रोड पर जादूगर चौराहे के पास सवारी का इंतजार कर रहे टेम्पो चालक को एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।रुड़की रोड के कृष्णानगर निवासी किशनलाल ने बताया कि उसका भाई ब्रजकिशोर टेम्पो चलाता है। वह चिराग पब्लिक स्कूल के पास टेम्पो खड़ा कर सड़क पर खड़ा था और सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान रीगल सिनेमा की ओर से तेज रफ्तार बाइक लेकर एक युवक आया। उसने ब्रजकिशोर का जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ब्रजकिशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। लालकुर्ती पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...