रुडकी, अगस्त 18 -- रुड़की रोडवेज बस अड्डे के बेड़े में चार अनुबंधित बसें शामिल की गई हैं। ये बसें रुड़की से देहरादून रूट पर चलेंगी। वहीं, रुड़की रोडवेज के बेड़े में अनुबंधित बसों की संख्या अब फिर 17 हो गई है। रुड़की रोडवेज में इस समय 24 रोडवेज की बसें संचालित हो रही हैं। करीब 15 दिन पहले बेडे में अनुबंधित बसों की संख्या 17 थी, लेकिन इनमें से चार बसों का छह महीने का अनुबंध खत्म हो गया था। ऐसे में चारों बसें रोडवेज में एक ओर खड़ी कर दी गई थी। ये चारों बसें रुड़की से देहरादून रूट पर चलती थी। सोमवार को इन चारों बसों का दोबारा विभाग से अनुबंध हो गया है। इस बार भी यह अनुबंध छह महीने के लिए हुआ है। एजीएम केके मल्हौत्रा ने बताया कि इस बसों का संचालन होने से देहरादून और छुटमलपुर जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...