रुडकी, मई 8 -- भारत की एयर स्ट्राइक के बाद चारधाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय हो गया है। गुरुवार को जीआरपी, आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। टीम ने यात्रियों को ट्रेन और स्टेशन पर लावारिस सामान को न छूने और उसकी सूचना जीआरपी को देने की अपील की है। टीम ने यात्रियों के सामान को भी चेक किया। गुरुवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता, जीआरपी, आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से तीन तक टिकट घर और प्रतिबंधित क्षेत्र, पार्किंग क्षेत्र की संपूर्ण चेकिंग की। यात्रियों को जहर खुरानी की घटनाओं से सावधान करते हुए और सावधानी पूर्वक यात्रा करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी कर्मचारियों को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। टीम ने यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया...