रुडकी, जून 22 -- मानसून ने रविवार को रुड़की में भी दस्तक दे दी है। मानसून की पहली ही बारिश काफी भारी साबित हुई। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के मुताबिक रविवार तड़के 71 एमएम बारिश दर्ज की गई है। रविवार तड़के पांच बजे से ही बारिश शुरू हो गई थी। एक घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई। इसके बाद बारिश धीमी हो गई। सुबह करीब सवा आठ बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर तक आसमान पर बादल छाए रहे। दोपहर बाद हल्की धूप निकल आई। जिससे मौसम में उमस बढ़ गई। इससे लोग पसीने-पसीने होते रहे। हालांकि तापमान सामान्य से कम रहा। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...