रुडकी, फरवरी 20 -- उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में 12 दिनों तक चलने वाले गढ़वाल हिमालयन कार अभियान का गुरुवार को रुड़की के सैन्य क्षेत्र में भव्य फ्लैग इन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल अक्षय ने यात्रा में शामिल लोगों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि सूर्य वॉरियर्स की इस रोमांचक और साहसिक यात्रा को जीओसी इन सी मध्य कमान लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता ने बरेली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। टीम ने 1800 किलोमीटर की कठिन यात्रा के दौरान हर्षिल, माणा, नीति और रिमखिम जैसे 18,000 फीट पर स्थित दुर्गम क्षेत्रों को पार किया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल कठिन हिमालयी मार्गों को पार करना था, बल्कि इससे जुड़े विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यों को भी अंजाम देना था। टीम ने इस यात्रा के दौरान पूर्व सैनिकों से संपर्क कर उनकी समस...