देहरादून, दिसम्बर 4 -- रुड़की। एसएसपी के आदेश पर रुड़की में गुरुवार सुबह डेढ़ घंटे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाए गए। रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली के मलकपुर चुंगी के पास पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की। सुबह-सुबह पुलिस फोर्स को देखकर लोग भी हैरान हो गए। स्थानीय लोगों को लगा की क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घटने के बाद पुलिस इस तरह के अभियान चला रही है। हालांकि एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में रूटीन प्रक्रिया के तहत डेढ़ घंटे के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...