रुडकी, जनवरी 28 -- शहर में मंगलवार को लोग घरों से बाहर निकले तो पूरा क्षेत्र घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए था। ऐसे में घर से बाहर निकलते ही लोगों की कंपकंपी छूट गई। घने कोहने के चलते लोग मॉर्निंग वॉक पर भी बहुत कमी ही बाहर निकले। हालांकि करीब 10 बजे के बाद कोहरा छटा और धूप निकली। इसके बाद लोगों ने ठंड से राहत महसूस की। कई दिन मौसम साफ रहने के बाद अब एक बार फिर मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। दिन में धूप में रहते हुए ठंड का अधिक अहसास नहीं हो रहा है, लेकिन धूप से छांव में आते ही फिर से कंपकंपी छूटने लगी है। वहीं सोमवार देर रात से एक बार फिर कोहरा छाने लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...