रुड़की, नवम्बर 7 -- रुड़की में एक घर में बुधवार देर रात लगी आग में युवक की जलकर मौत हो गई। गुरुवार को युवक की मौत को लेकर हुए विवाद के बाद दो चाचाओं ने उसके मामा को सरेराह चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर के मकान में बीड़ी-सिगरेट का गोदाम भी है। वह और उनका बड़ा बेटा कुणाल पुंडीर (24) यहीं पर रहते थे। कुणाल पेशे से डिजाइन इंजीनियर था। कुछ दूरी पर उनका दूसरा घर भी है। वहां पर पत्नी सुधा और छोटा बेटा विवेक रहते हैं। बुधवार रात रजनीश गोदाम वाले मकान में बाहर के कमरे में सोए थे जबकि कुणाल अंदर था। पुलिस के अनुसार रजनीश ने बताया कि बुधवार रात दो बजे अचानक आग की लपटों में घिरा कुणाल चिल्लाता हुआ बाहर आया। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पड़ोसियों, फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बु...