रुडकी, नवम्बर 16 -- पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में रविवार को जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा उत्तराखंड एवं एससीईआरटी उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विविध वैज्ञानिक मॉडल एवं नाट्यों के माध्यम से नवाचार, वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, प्रधानाचार्य एवं स्थल संयोजक सुबोध कुमार, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. रविंद्र चौहान, डॉ. संतोष कुमार चमोला आदि ने किया। आर्य कन्या पाठशाला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम संचालक डॉ. संतोष चमोला ने विज्ञान महोत्सव के उद्देश्य और प्रतियोगिताओं का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने विभिन्न मॉडलों का अवल...