देहरादून, दिसम्बर 18 -- रुड़की। कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव निवासी आकाश कुमार भगवानपुर में स्थित एक कंपनी में काम करता था। बुधवार देर रात वह कंपनी से वापस लौट रहा था। जब वह गांव के समीप पहुंचा तो उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...