रुड़की | महेश्वर सिंह, अगस्त 17 -- में प्यार में बढ़ी दूरी ने प्रेमिका किशोरी के दिल में जहर घोलने का काम किया। किशोरी के दिल में अपने ही प्रेमी के प्रति जहर इस कदर घुल गया था कि उसकी हत्या करने के बाद वह उसे लात से मारती रही और पहले प्रेमी का शव नहर में धकेल दिया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल तथा सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के निर्देश में गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के नेतृत्व में एसएसआई अजय शाह व अन्य ने इस मामले की जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि दीपक रावत और किशोरी की दोस्ती वर्ष 2022 से है। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे थे। पुलिस के अनुसार फरवरी माह में दोनों ने कई बार आपस में संबंध भी बनाए। इसके बाद किशोरी बार बार युवक को फोन करती रही। जांच में सामने आया कि परिजनों के डर से मार्च में दीपक रावत ने कुछ दिनो...