रुड़की, जुलाई 30 -- रुड़की के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में देर रात दो पड़ोसियों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पक्ष ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। नैतिक माहेश्वरी निवासी सुभाष नगर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 10:00 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। इस दौरान घर के बाहर कुछ लोग जोर-जोर से गाली गलौज कर रहे थे। जब वह और उनका परिवार घर से बाहर निकाला तो पता चला कि अमित शर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ गाली गलौज कर रहा था। अमित का कहना था कि नैतिक माहेश्वरी का बेटा उनके परिवार के बारे में ...