देहरादून, जनवरी 1 -- रुड़की। मोहल्ला राजपूताना स्थित एक माचिस व सिगरेट के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। संकरी गली में गोदाम होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना। गोदाम में सुबह ही अचानक आग लग गई। आग लगने से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने घरों से बाल्टियां लाकर आग बुझानी शुरू की। इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं आग लगने से गोदाम में सिगरेट व माचिस आदि जलकर राख हो गए। इसके साथ ही बाइक और साइकिल आदि भी जल गए। बताया गया जिस भवन में गोदाम बनाया गया है उसमें कई लोग किराए पर भी रहते हैं। आग लगने के बाद घर में फंसे लोगों ने छतों से इधर उधर भागकर जान बचाई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। हालांकि गोदाम स्वामी पंकज इस बारे में कुछ...